2021-01-29

malpua banane ki vidhi | malpua kaise banate hai | malpua ki recipe


मालपुआ कैसे बनाते हैं या मालपुआ बनाने की विधि तरीका


सामग्री


• सफेद तिल- आधा कप भूने हुए पिसे हुए

• ओट्स- आधा कप भूने हुए

• सूजी- एक बड़ा चम्मच

• आटा-आधा कप

• मलाईदार दूध- आधा कप

• ताजी मलाई- एक चौथाई कप

• सौंफ- एक छोटा चम्मच दरदरी कर भूनी हुई

• बेकिंग सोडा- चुटकी भर

• चाशनी बनाने के लिए

• चीनी- दो कप

• गुड़- एक चम्मच

• केसर- 12-15 (रेशे)

• इलायची पाउडर- एक चौथाई छोटा चम्मच

• मालपुआ सेंकने के लिए देसी घी


गार्निशिंग के लिए सामग्री-

•सुखे मेवे की कतरन,

• पिस्ता

• बादाम

• काजू और चांदी का बर्क

और भूने हुए तलि ऊपर से छड़िकने के लिए। रबड़ी

के साथ इच्छानुसार सर्व करें।




ऐसे बनाएं


दूध में तिल का पिसा हुआ मिश्रण ओट्स और

आटा-सूजी मिलाकर थोड़ा-थोड़ा करके

मिलाएं। ध्यान रहे इस मिश्रण में गांठ नहीं

पड़नी चाहिए। अब इसमें थोड़ी-सी सौंफ

दरदरी करके और बेकिंग सोडा मिलाकर

एक-सा कर लें। ध्यान रहे यह घोल न ज्यादा

पतला हो न ही गाढ़ा, ताकि मालपुए अच्छे

बने। अब चाशनी बनाने के लिए चीनी या गुड़

में पानी डालकर गर्म करें। जब चाशनी उबल

जाए, तब उसमें इलायची पाउडर केसर

मिलाकर एक तार की चाशनी बनाएं और

रख दें। अब एक नॉनस्टिक पैन में देसी घी

डालकर गर्म करें। घी गर्म होने पर मालपुए

का दो चम्मच घोल पैन में डालें और उसे

गोलाई में फैला दें। पुए को भूरा होने तक

दोनों ओर से घी लगाकर सेंकें और निकाल

लें। अब सारे मालपुआ बनने के बाद इन्हें

चाशनी में 2 मिनट के लिए

डुबा

दें और

सर्विस प्लेट में निकालकर उसके ऊपर भूने

हुए तिल और सूखे मेवे की कतरन बुरकर,

चांदी की बर्क लगाकर, इच्छानुसार रबड़ी के

साथ गरमा-गरम तिल और ड्राईफ्रूट्स के

मालपुए सर्व करें।


tarbuj ki ice cream kaise banaen | tarbuj ki ice cream kaise banaye tarika vidhi




तरबूज की आइसक्रीम कैसे बनाई जाती है या तरबूज की आइसक्रीम बनाने का तरीका विधि


सामग्री


• बीज निकला हुआ तरबूज का जूस - एक कप

• फ्रेश क्रीम - आधा कप

• ताजा दूध - आधा कप

• पिसी शक्कर -चार बड़े चम्मच

• वनीला आइसक्रीम - दो से तीन बड़े चम्मच

• खरबूजे के बीज - आधा चम्मच


ऐसे बनाएं


क्रीम को हल्का फेंटकर उसमे पिसी शक्कर, दूध

और वनीला आइसक्रीम डालकर अच्छे से मिला

लें। अब इस मिश्रण को तरबूज के जूस में मिलाएं।

खरबूजे की मींग और मनचाहे ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। ।

इस मिश्रण को आइसक्रीम कपों में भरकर फ्रीजर

में रख दें। अब एक घंटे के बाद फ्रीजर से

निकालकर आइसक्रीम को दोबारा फेंटें। ऐसा तीन

बार और करें। 8 घंटों में आइसक्रीम अच्छी तरह

से जम जाएगी। अब उसे ठंडा-ठंडा परोसें।


aam ki barfi kaise banate hain | aam ki barfi banane ki vidhi tarika


आम की बर्फी कैसे बनाये या आम की बर्फी बनाने की विधि तरीका

 

सामग्री


• पके मीठे आम का गूदा - दो प्याला

• भुना हुआ खोया - एक प्याला

• चीनी - एक प्याला

• काजू पाउडर - दो बड़े चम्मच

• इलायची पाउडर - आधा छोटा चम्मच

• घी-दो बड़े चम्मच

• केसर - कुछ लच्छे




ऐसे बनाएं


चीनी और आम का गूदा मिलाकर मिक्सी में

पीस लें। एक पैन में एक चम्मच घी डालें।

अब इसमें आम का मिश्रण डालकर लगातार

चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं। इसमें

केसर, काजू पाउडर और इलायची पाउडर

मिला लें। गाढ़ा होने पर मिश्रण को गैस से

उतारकर ठंडा कर लें। इस मिश्रण में भूना

खोया मिलाकर अच्छे से चलाएं। अब एक ट्रे

में चिकनाई लगाकर आम-खोया मिश्रण को

फैलाकर जमने के लिए रख दें। जम जाने

पर चौकोर आकार में काटें। काजू कटे

पिस्ता या अन्य किसी चीज से सजाकर

बर्फी को परोसें।


gulgula kaise banate hain | gulgula banane ki vidhi | gulgula banane ka tarika


गुलगुला कैसे बनता है या गुलगुला बनाने की विधि तरीका




सामग्री


• 350 ग्राम मैदा

• 01 छोटा चम्मच पोस्तादाना

• 02 छोटे चम्मच

• नारियल पावडर

• 50 ग्राम मावा

• 01 छोटा चम्मच

• मीठी सौंफ

• 100 ग्राम चीनी पाउडर

• 500 मिली. रिफाइंड तेल

• 1/2 छोटा चम्मच सफेद

• तिल

• 02 छोटे चम्मच

• किशमिश


ऐसे बनाएं



पोस्ता दाने को एक घंटा

पानी में भिगो दें। उसके

बाद पानी से छानकर रख

लें। रिफाइंड तेल को

छोड़कर सभी सामग्री को

एक बाउल में डालकर

अच्छी तरह मिला लें।

मिश्रण में आवश्यकतानुसार

पानी डालें, ताकि रोटी

बनाने लायक आटे की

तरह गुंद जाए। अब इसे

एक घंटा ढककर रख लें।

अब आटे की बराबर

गोलियां बना लें तथा दो

हथेलियों से दबाकर चपटा

करके रख लें। इसके बाद

एक कड़ाही में तेल गरम

करें। अब इसमें एक-एक

कर गुलगुले डालकर

हल्का सुनहरा रंग होने

तक तल लें। अब इसे

गरमा-गरम परोसें।


poha cutlet kaise banate hain | poha cutlet kaise banaye | poha cutlet banane ka tarika


पोहा कटलेट कैसे बनता है या पोहा कटलेट बनाने की विधि तरीका



सामग्री


● 200 ग्राम पोहा(पतला वाला)

● 150 ग्राम उबालकर कद्दूकस किया आलू

● 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

● 1/2 चम्मच चाट मसाला

● 1/2 चम्मच गरम मसाला 

● स्वादानुसार नामक

● 1 चम्मच बारीक कटी हरा मिर्च

● 1/2 कप बारीक कटी हरा धनिया 

● तलने के लिए तेल



ऐसे बनाएं


50 ग्राम पोहा सुखाकर

पीसकर पाउडर बना लें

और बाकी पोहे को

धोकर पांच मिनट के

लिए रख दें। पांच मिनट

बाद पोहे को मसलकर

अच्छे से आटे की तरह

गूंथ लें। अब इसमें सभी

सामग्री अच्छे से मिला

लें। आप चाहें तो एक

चम्मच अमचूर पाउडर

भी मिला सकती हैं। अब

अपने मनचाहे आकार में

कटलेट की तरह

बनाकर रख लें और

कड़ाही में मध्यम गरम

तेल में गोल्डेन ब्राउन

होने तक तलकर

निकाल लें और अपनी

मनचाही चटनी के साथ

स्वाद लें। 









2021-01-25

Besan dhoka kaise banate hain | besan dhoka banane ki vidhi | besan dhoka banane ka tarika



बेसन धोका कैसे बनता है या बेसन धोका बनाने की विधि तरीका



सामग्री


• 200 ग्राम बेसन

• 02 प्याज

• 01 टमाटर

• 01 हरी मिर्च

• 05 कली लहसुन

• 01 छोटा टुकड़ा अदरक

• 01 चुटकी हींग

• 01 सूखा आंवला

• 1/2 चम्मच पिसी खटाई

• 1/2 चम्मच पिसा धनिया

• 1/2 चम्मच गरम मसाला

• 1/2 चम्मच पिसी हल्दी

• सरसों का तेल

• नमक स्वादानुसार


ऐसे बनाएं


आंवला रात में भिगो दें। अब बेसन में

पिसा आंवला नमक और चार बूंद तेल

डालकर आटे की तरह गूंथ लें। अब गैस

पर आधा भगौना पानी रख दें। साथ ही

उसमें दो बूंद तेल डाल दें। पानी जब

खौलने लगे, तब छोटे-छोटे बाटी की

तरह गोले बनाकर डाल दें। जब गोले

खौलकर ऊपर आ जाएं, तब इन्हें बाहर

निकालकर ठंडा कर लें। इसके बाद इन्हें

पीसेज में काट लें। अब कड़ाही में तेल

डालकर गरम करें। अब इसमें प्याज,

लहसुन, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट

डालकर भून लें। इसके बाद पिसी हल्दी,

धनिया, गरम मसाले को आधा मिनट

भून लें। अब पिसा टमाटर, पिसी खटाई

और नमक डालकर अच्छे से चलाएं।

जब मिश्रण तेल छोड़ दे, तो इसमें कटे

पीसेज को डालकर आधा मिनट तक

मिलाएं। अब इसे गरमा-गरम चटनी और

प्याज के साथ परोसें।


2021-01-21

macaroni kaise banti hai | macaroni kaise banate hain | macaroni banane ka tarika


मैक्रोनी कैसे बनती है या मैकरोनी बनाने की विधि तरीका


सामग्री


• 200 ग्राम मैक्रोनी

• 50 ग्राम पनीर

• नमक स्वादानुसार

• 50 ग्राम प्याज

• 50 ग्राम शिमला मिर्च

• 50 ग्राम मक्खन

• तीन छोटे चम्मच टोमैटो सॉस

• एक छोटा चम्मच चिली सॉस

• एक चुटकी सफेद मिर्च पाउडर

• एक छोटा चम्मच अदरक,

• लहसुन का पेस्ट


ऐसे बनाएं


एक सॉस पैन में एक लीटर पानी को गर्म करें। उबाल आने पर मैक्रोनी को

डालकर पकाएं। मैक्रोनी मुलायम हो जाने पर इसे छान लें। एक कढ़ाई में

मक्खन को गर्म करें और अदरक एवं लहसुन के पेस्ट को डालकर हल्की आंच

पर पांच से सात मिनट फ्राई करें तथा शिमला मिर्च एवं प्याज डालें। उसी कढ़ाई

में पाच मिनट फ्राई करने के बाद मैक्रोनी को डालें तथा टोमैटो सॉस, चिली

सॉस, सफेद मिर्च पाउडर एवं नमक डालकर अच्छी प्रकार से मिला लें। अब इसे

एक बाउल में डालें और ऊपर से पनीर को कद्दूकस करके ऊपर से डालें और

गरमा-गरम परोसें।


Ram laddu kaise banaye| Ram laddu banane ki vidhi ya tarika


राम लड्डू कैसे बनायें या राम लड्डू बनाने की विधि तरीका


सामग्री

• 250 ग्राम मूंग की दाल

• 100 ग्राम चने की दाल

• एक चम्मच चाट मसाला

• दो चम्मच अदरक पेस्ट

• चार बारीक कटी हुई हरी मिर्च

• नमक स्वादानुसार

• तलने के लिए तेल

• कद्दूकस की हुई मूली



रीडर्स रेसिपी


सबसे पहले दाल को साफ करें,

फिर उसे सात-आठ घंटे के लिए

पानी में भिगो दें। उसके बाद इसे

दरदरा पीस लें। फिर उसमें चाट

मसला, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, हींग

और नमक मिलाकर 10 से 15

मिनट तक हाथ से फेटें, फिर तेल

गर्म कर लें। तेल गर्म होने के बाद

तैयार मिश्रण को हाथ से एककर

गोल-गोल करके लड्डू बनाकर

रख लें। फिर मध्यम आंच पर इन

लड्डुओं को सुनहरा होने तक तलें।

तलने के बाद खट्टी चटनी और

मूली के साथ इसे परोसें।


zafrani pulao recipe in hindi | jafarani pulav kaise banaye | jafarani pulav banane ki vidhi ya tarika


जाफरानी पुलाव कैसे बनाये या जाफरानी पुलाव बनाने की विधि तरीका




कितने लोगों के लिए:5

कुकिंग टाइमः 40 मिनट


सामग्री



• पका हुआ बासमती चावल- 1/2 कप

• घी-1/4 कप

• बटर-3 चम्मच

• किशमिश-1/4 कप

• बादाम-1/4 कप

• काजू-1/4 कप

• चिरौंजी-1/4 कप

• केसर-चुटकी भर

• दूध-1/2 कप

• गुड़-1/4 कप


कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें मेवों को

सुनहरा होने तक तलें। अब चावल को कड़ाही में डालें और अच्छी तरह से भूनें। एक अलग बर्तन में दूध उबालें और उसमें केसर डालें। दूध को तब तब पकाएं जब तक उसका रंग पीला न हो जाए। गुड़ को चावल में डालें और आंच धीमी करके तब तक पकाएं, जब तक गुड़ पूरी तरह से पिघल न जाए। अब केसर वाला दूध कड़ाही में डालें। हल्के हाथों से चलाते हुए चावल को तब तक पकाएं, जब

तक दूध पूरी तरह से सूख न जाए। सबसे अंत में बटर डालकर मिलाएं और गैस ऑफ करें।


2021-01-19

singhare ka achar ki vidhi | singhare ka achar kaise banega | singhade ka achar kaise banta hai


सिंघाड़े का अचार कैसे बनाये या सिंघाड़े का अचार बनाने की विधि तरीका और रेसिपी के बारे में जानकारी


सर्दियां बस शुरू ही होने को है।
इसी के साथ सिंघाड़े भी आ चुके
हैं। इसे उबालकर या चटनी के
साथ खाने के साथ-साथ इसका
अचार बनाकर देखिए।

क्या चाहिए-

• कच्चे सिंघाड़े-आधा किलो
• लाल मिर्च पाउडर-1 बड़ा चम्मच
• हल्दी पाउडर-1 बड़ा चम्मच
• सरसों पाउडर-तीन बड़े चम्मच दरदरा पीसा हुआ
• सौंफ पाउडर- 2 बड़े चम्मच
• सरसों का तेल- आधा कप गर्म करके ठंडा किया हुआ
• हींग -दो चुटकी
• नमक

ऐसे बनाएं...

कच्चे सिंघाड़े के छिलके हटाकर
बीच से चीरा लगाएं। इन्हें धोकर
उबाल लें और ठंडा होने के लिए
रखें। एक बड़े बर्तन में तेल गर्म
करके हींग डालें। तेल में सिंघाड़े
और अचार के मसाले डालकर
अच्छी तरह से मिलाएं। ठंडा होने
पर कांच की बरनी में भरकर
2-3 दिन के लिए धूप में रखें।
इसे पराठे या चावल के साथ
परोसें। इसे 3-4 महीने तक स्टोर
कर सकते हैं। सिंघाड़ों को टुकड़ों
में भी काटकर डाल सकते हैं। .

malai kofta recipe in hindi | malai kofta banane ki vidhi | how to make a malai kofta in hindi

मलाई कोफ्ते बनाने की विधि या मलाइ कोफ्ता कैसे बनाया जाता हैं तरीक

सामग्री

• 70 ग्राम पनीर

• एक चौथाई कप काजू

• आधा छोटा चम्मच पोस्ता

• आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

• आधा छोटा चम्मच सरसों

• एक छोटा चम्मच मैदा

• आधा छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर

• एक हरी इलायची

• दो मध्यम आकार के कटे टमाटर

• दो बड़ा चम्मच तरबूज के बीज

• आधा छोटा चम्मच हरी इलायची पाउडर

• आधा छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट

• दो चुटकी नमक

• आधा कप दही

• एक बड़ा चम्मच फ्रेस क्रीम

• एक गुच्छा धनिया की पत्ती


ऐसे बनाये


प्रेशर कुकर में टमाटर काजू के साथ, तरबूज के बीज, पोस्ता, अदरक, हरी इलायची, लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक और एक बड़ा चम्मच तेल डालें। यह सारी सामग्री एक सीटी में पक जाएगी। जब यह पक जाए, तब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें और फिर इसे ब्लेंडर में ग्राइंड कर लें। अब इसमें दही मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करके अलग रख लें। थोड़ी देर बार इस मिश्रण को एक पैन में तेज आंच पर रखकर उबाल लें। इसमें गरम मसाले के साथ क्रीम डालें और गैस से हटा लें। अब कोफ्ते के लिए एक प्याले में पनीर डालकर उसे अच्छी तरह से मैश करें। इसमें हरा इलायची पाउडर, नमक, मैदा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण से कोफ्ते का आकार बनाएं। इसके बाद एक पैन में थोड़ा-सा तेल डाल लें। इसे मध्यम आंच पर गर्म कर लें। अब इसमें कोफ्ते को डालें और अच्छे से तलें। जब इसका रंग हल्का भूरा होने लगे, तब इसे टिशू पेपर पर निकाल लें। अब कोफ्ते को ग्रेवी में डालें और दो मिनट के लिए गैस पर ढ़ककर रख पकाएं। इसके बाद इसे क्रीम और हरा धनिया से सजाकर गर्मागर्म रोटी या चपाती के साथ परोसें।

baingan ka raita recipe in hindi | baingan ka raita kaise banta hai


बैंगन का रायता कैसे बनता है या बैगन का रायता बनाने की विधि तरीका



सामग्री


दही- एक किलो

बैंगन-250 ग्राम

हरी मिर्च (बड़ी वाली)- छह

सरसों दाना - तीन ग्राम

भुना हुआ जीरा पाउडर - तीन ग्राम

नमक - स्वादानुसार


ऐसे बनाएं


बैंगन को तंदूर या कोयले की अंगीठी

पर भून लें और छिलका निकाल लें।

आप इसे अवन या गैस पर भी भून

सकती हैं। अब हरी मिर्च को भूने

और उसके अंदर के बीजों निकाल

लें। बैंगन और हरा मिर्च को बारीक

काट लें। अब सरसों दाना को भूनें

और एक प्याले में दही, बैंगन, हरी

मिर्च, जीरा पाउडर और सरसों दाना

एवं नमक डालकर अच्छे से मिला

लें। अब इसे खाने के साथ परोसें।


Maplua kaise banate hain | malpua banane ki vidhi tarika

मालपुआ बनाने की विधि तरीका या मालपुआ कैसे बनाये


सामग्री


सफेद तिल - आधा कप भूनकर पिसे हुए

ओट्स - आधा कप भूने हुए

सूजी - एक बड़ा चम्मच

आटा-आधा कप

मलाईदार दूध - आधा कप

ताजी मलाई-एक चैथाई कप

सौंफ - एक चम्मच भूनकर पिसी हुई

बेंकिग सोडा-चुटकी भर

चाशनी बनाने के लिए

चीनी- दो कप

गुड़ एक बड़ा चम्मच

केसर - चुटकी भर

इलायची पाउडर -चौथाई छोटा चम्मच

देशी घी - मालपुआ सेंकने के लिए


गार्निशिंग के लिए पिस्ता, बादाम, काजू

और चांदी का वरक और तिल भूने हुए

ऊपर से छिड़कने के लिए और रबड़ी के

साथ इच्छानुसार सर्व करें।


ऐसे बनाएं


दूध में तिल का पिसा हुआ मिश्रण ओट्स और

आटा सूजी मिलाकर थोड़-थोड़ा करके मिलाएं।

ध्यान रहे इस मिश्रण में गांठ नहीं पड़नी चाहिए।

फिर इसमें थोडी-सी सौंफ दरदरी करके और

बेकिंग सोडा मिलाकर एक-सा कर लें। ध्यान

रहे, यह घोल न ज्यादा पतला हो, न ही गाढ़ा,

जिससे मालपुए अच्छे बनें। अब चाशनी बनाने के

लिए चीनी और गुड़ में पानी डालकर गर्म करें।

जब चाशनी उबल जाए, तब उसमें इलायची

पाउडर व केसर मिलाकर रख दें। अब एक

नॉनस्टिक पैन में देशी घी डालकर गर्म करें। घी

गर्म होने

मालपुए दो चम घोल पैन में

डालें और उसे गोलाई में फैला दें। मालपुए को

भूरा होने तक दोनों तरफ सेंकें और निकाल लें।

अब सारे मालपुए बनाने के बाद इन्हें चाशनी में

दो मिनट के लिए डुबा दें और सर्विस

प्लेट में निकालकर मालपुओं के ऊपर

 भूने हुए तिल और सूखे मेवे की

 कतरन बुरककर और चांदी का वरक

लगाकर इच्छानुसार रबड़ी के साथ

गरमा-गरम सर्व करें।


Kutu ke pakode kaise banaye | kutu ke pakode banane ki vidhi tarika recipe


कूटू  के पकौड़े बनाने की विधि तरीका या कूटू के पकौड़े कैसे बनाये


कुटू का आटा- 200 ग्राम

आलू- बड़े आकार के चार

सेंधा नमक- स्वादानुसार

हरी मिर्च-5 से 6

हरा धनिया- 10 से 15 कलियां

तेल-तलने के लिए

(आवश्यकतानुसार)



ऐसे बनाएं


कुटू के आटे की पूरियों के साथ आप

इसका इस्तेमाल पकौड़े बनाने के लिए भी

कर सकती हैं। आलू को प्रेशर कुकर में

डालकर उबाल लें। अब ठंडे होने पर इन्हें

छिल लें। अब एक बड़े प्याले में आलुओं को

डालें। इसमें कुटू का आटा, सेंधा नमक,

बारीक कटी हुई हरी मिर्च और थोड़ा-सा तेल

डालकर अच्छे से मैश करें। अब अगर

जरूरत पड़े तो थोड़ा-सा पानी का इस्तेमाल

करें। अब कड़ाही में तेल को गर्म करें। अब

मध्यम आंच पर छोटे-छोटे भाग में पकौड़े

के मिश्रण को कड़ाही में डालें और भूरा होने

तक तलें। अब इसे गरमागरम परोसें। इसे

वर्त में भी खा सकते हैं।


2021-01-12

Sitafal Ki Kheer Kaise Banate Hai | Sita phal Ka Khir Banane Ki Bidhi Tarika


सीताफल की खीर कैसे बनती है या सीताफल की खीर कैसे बनाते हैं?


सामग्री



• दूध- 1 लीटर

•सीताफल का गूदा- 1 बड़ी कटोरी

• कंडेंस्ड मिल्क- 1 कटोरी

• केसर- 4-6 रेशे दूध में घोले हुए

• जायफल पाउडर- चुटकी भर

• सूखे मेवे- थोड़े से कटे हुए

• शक्कर- स्वादानुसार।


ऐसे बनाएं-


दूध को मोटे तले के बर्तन में उबालकर गाढ़ा कर लें। इसमें

कटे हुए सूखे मेवे और दूध समेत केसर डालकर थोड़ी देर

उबालें और फिर आंच बंद कर दें। इसमें कंडेंस्ड मिल्क,

शक्कर और जायफल पाउडर मिलाएं और फिर से पकाएं।

इसे चम्मच से चलाते हुए पकाएं ताकि दूध तले पर नहीं

लगे। लगभग 3-4 उबाल आने पर आंच से उतारकर थोड़ा

ठंडा कर लें। अब इसमें सीताफल का गूदा अच्छी तरह से

मिलाएं। स्वादिष्ठ सीताफल की खीर के ऊपर कटे हुए सूखे

मेवे डालकर परोसें।


fruit cream kaise banti hai | fruit cream kaise banate hain tarika vidhi ke bare me janakri


फ्रूट क्रीम कैसे बनाते हैं या फ्रूट क्रीम बनाने की विधि तरीका हिंदी में


सामग्री


● 500 मिली ताजा क्रीम

● 500 ग्राम चीनी पाउडर

● 02 चुटकी छोटी

● इलायची पाउडर

● 100 ग्राम काला अंगूर

● 100 ग्राम हरा अंगूर

● 01 नग पका केला

● 100 ग्राम सेब

● 02 छोटे चम्मच काजू

● 02 छोटे चम्मच किशमिश


ऐसे बनाएं


यह स्वीट डिश ठंड में तो बहुत

आसानी से बनती है, लेकिन

गरमी के मौसम में एक बर्तन में

बर्फ रखकर बनाएं और टेंडा-

ठंडा परोसें। फ्रूट क्रीम में अधिक

खट्टे फलों को न डालें। अंगूर

को काटकर (दो भागों में) रखें।

केला एवं सेब को छीलकर छोटे-

छोटे टुकड़ों में काटकर रखें।

एक स्टील बाउल में क्रीम और

चीनी पाउडर डालकर फेटते रहें।

जब क्रीम एवं चीनी पाउडर

मिलकर साफ्ट पेस्ट बन जाए,

तब सभी फ्रूट, काजू और

किशमिश को डालकर मिक्स

करके फ्रिज में ठंडा करके

परोसें। परोसने से पहले इलायची

पाउडर जरूर डाल लें।


2021-01-10

gajar ki kheer kaise banaye | gajar ki kheer banane ki vidhi tarika | gajar kheer recipe in hindi


गाजर का खीर कैसे बनाये या गाजर की खीर बनाने का तरीका विधि

सामग्री


• दूध- 2 लीटर

• गाजर- 300 ग्राम 

•कद्दूकस की हुई, गुड़- 300 ग्राम

• घी- 2 छोटे चम्मच

• सूखे मेवे- जरूरत अनुसार कटे हुए

• दलिया- 1/2 कटोरी पका हुआ

• इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच।



ऐसे बनाएं-



मोटे तले के बर्तन में दूध उबलने रखें। पैन में घी गर्म करके

सूखे मेवे तलकर निकाल लें। बचे हुए घी में गाजर डालें और

ढककर पांच मिनट तक भाप में पकाएं। जब दूध उबलकर

आधा हो जाए तो इसमें दलिया और इलायची पाउडर मिलाकर

3-5 मिनट उबालें। आंच धीमी रखें और चम्मच से लगातार

चलाते रहें। गाजर मिलाएं और खीर जितना गाढ़ा करें। आंच

बंद करके गुड़ मिलाएं। दो मिनट में गुड़ घुल जाएगा। गुड़ सीधे

मिलाने पर खीर फटने का डर रहता है। फिर से खीर को आंच

पर रखकर 1-2 उबाल लाएं। ऊपर से मेवे मिलाएं। •


pan ke laddu kaise banate hain | pan ke laddu kaise banaye | pan ke laddu banane ki vidhi


पान के लड्डू कैसे बनता हैं या पान के लड्डू कैसे बनाये तरीका विधि


सामग्री


• नारियल चूरा- 1 कटोरी

•कंडेंस्ड मिल्क- आवश्कतानुसार,

• गुलकंद- 2 छोटे चम्मच

• सूखे मेवे- कटे हुए

• गुलाब कतरी और सौंफ़- आधा छोटा चम्मच

•पान के पत्ते-5 या 7 बारीक काटे हुए।


ऐसे बनाएं-


बोल में नारियल का चूरा और पान के पत्ते मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा

कंडेंस्ड मिल्क डालते हुए मुलायम आटा गूंध लें और 5-8 मिनट

के लिए ढककर रख दें। भरावन के लिए गुलकंद में सूखे मेवे,

गुलाब कतरी, सौंफ़, थोड़ा-सा नारियल चूरा मिलाएं। अब हथेली

में हल्का-सा घी लगाकर थोड़ा मिश्रण लें और गोल लोई बनाएं।

बीच मे अंगूठे से दबाकर इसमें भरावन भरें। फिर चारों तरफ से

लोई बंद करते हुए लड्डू बना लें। ऊपर से नारियल चूरा बुरकें।

पान के लड्डू भोजन के बाद सर्व करें। इसे दो दिन फ्रिज के बाहर

रख सकते हैं और फ्रिज में 8-10 दिन तक।


2021-01-07

shalgam ka achar banane ka tarika | shalgam ka achar kaise banta hai | shalgam ka achar dalne ki vidhi tarika


शलगम का अचार बनाने का तरीका विधि या शलगम का अचार कैसे बनता है? शलगम के अचार की रेसिपी


सामग्री


• मोटे शलजम- एक किलो

• सौंफ-50 ग्राम

• सरसों- 25 ग्राम

• राई-50 ग्राम

• नमक- स्वादानुसार

• लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच

• हल्दी पाउडर- एक चम्मच

• तेल- चार बड़े चम्मच


ऐसे बनाएं


सबसे पहले शलजम को धोकर छील लें। छीलने

के बाद गोल-गोल काट लें। फिर उनमें थोड़ा

नमक लगाकर रातभर के लिए अलग बर्तन में

रख दें। फिर उन्हें धूप में सूखा दें। राई, सौंफ,

सरसों को पिस लें।

नमक, मिर्च, हल्दी, तेल सभी सामग्री अच्छी तरह

शलजम में मिला लें। चार-पांच दिन में शलजम का

अचार तैयार है।


2021-01-05

lahsun achar kaise banaya jata hai | lahsun ka achar banane ki vidhi tarika


लहसुन का अचार बनाने की विधि या लहसुन अचार बनाने का तरीका


सिर्फ मुंह मीठा करने के लिए गुड़ का

इस्तेमाल क्यों करना, जब इससे बेहद

स्वादिष्ट रेसिपी बन सकती है? गुड़ की

कुछ रेसिपी बता रही हैं एक्सपर्ट


लहसुन काखट्टा-मीठा अचार


कुकिंठा टाइमः 25 मिनट


सामग्री


• छिली हुई लहसुन-1/2 कप

• सरसों का तेल-3 चम्मच

• हल्दी पाउडर-1/4 चम्मच

• नीबू का रस-2 चम्मच

• लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच

• बारीक कटा गुड़-1 चम्मच

• नमक-1/2 चम्मच


पाउडर बनाने के लिए


• सरसों-2 चम्मच

• मेथी-1/4 चम्मच

• जीरा-1/4 चम्मच

• साबुत धनिया- 1/4 चम्मच

हींग-1/4 चम्मच


विधि


पाउडर बनाने के लिए सभी सामग्री को ग्राइंडर में डालें और बारीक पाउडर बना लें।एक नॉनस्टिक

कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन की कलियां और हल्दी पाउडर डालें। लगातार चलाते

हुए तीन से चार मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। नीबू का रस डालें और लगातार चलाते हुए

दो से तीन मिनट तक और पकाएं। लाल मिर्च पाउडर, गुड़ और नमक डालें। गुड़ के पिघलने

तक पकाएं। मसालों का पाउडर पैन में डालकर मिलाएं और एक मिनट तक और पकाएं। गैस

ऑफ करें और अचार को ठंडा होने दें। साफ-सुथरे ग्लास जार में स्टोर करें। एक सप्ताह बाद

इस्तेमाल में लाएं।


gud wali chai kaise banaye | gud wali chai banane ka tarika


गुड़ वाली चाय बनाने का तरीका विधि या गुड़ वाली चाय कैसे बनाती है



इलायची-गुड़ चाय


कुकिग टाइमः15 मिनट

कितने लोगों के लिए:2


सामग्री


• चाय पत्ती-2 चम्मच

• कद्दूकस किया गुड़-4 चम्मच 

• इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच 

• पानी-1 कप 

• दूध- 1 कप


विधि


पैन में पानी और गुड़ डालें और उसे उबालें। अच्छी तरह से मिलाएं

ताकि गुड़ घुल जाए। घुड़ वाले इस पानी को छान लें। इस पानी को

फिर से उबालें और उसमें चाय पत्ती और इलायची पाउडर डालकर

मिलाए। दूध डालें और जब वह उबलने लगे तो गैस ऑफ करें चाय को छान लें और सर्व करें।

2021-01-03

Gud Ki Roti Kaise Banaye | gur ki roti banane ki vidhi


गुड़ की रोटी कैसे बनायें तरीका या गुड़ की रोटी बनाने की विधि


कितने लोगों के लिए : 4

कुकिंग टाइमः 80 मिनट


सामग्री


भरावन के लिए


• घी-3 चम्मच

• भुना तिल-1/2 कप

• कद्दूकस किया नारियल-1/2 कप

• बेसन-2 चम्मच

• कद्दूकस किया गुड़- 1 कप

• इलायची पाउडर- 1 चम्मच

• खसखस-1 चम्मच


गूंदने के लिए


• गेहूं का आटा- 1 कप

• मैदा-1 कप

• गर्म तेल-3 चम्मच

• नमक- स्वादानुसार

• गर्म दूध- 1/2 कप

• सूखा आटा



विधि


पैन में घी गर्म करें और उसमें तिल, नारियल और बेसन डालकर मध्यम आंच पर दो से तीन

मिनट तक पकाएं। गैस ऑफ करें और इस मिश्रण को ठंडा होने दें। मिक्सर में इस मिश्रण का

पेस्ट बना लें। गुड़, इलायची पाउडर और खसखस को भी मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें

और नारियल के मिश्रण में मिला लें। आटा गूदने के लिए मैदा और आटा को एक बाउल में डालकर

मिलाएं। नमक और गर्म तेल डालकर मिलाएं। दूध की मदद से आटे को गूंद लें। गंदे हुए आटे

को एक घंटे के लिए ढककर रख दें। अब आटे की लोई बनाएं और उसके बीच तैयार मिश्रण

को भरकर छोटी-छोटी रोटियां बेल लें। तवा गर्म करें और रोटी को दोनों ओर से पकाने के बाद

घी डालें और सुनहरा होने तक सेकें। गर्मागर्म सर्व करें।


2021-01-02

Pav bhaji ka masala kaise banaye | pav bhaji ka masala kaise banate hai tarika vidhi

पाव भाजी मसाला बनाने की रेसिपी क्या है या पाव भाजी मसाला कैसे बनाया जाता है विधि



पाव भाजी मसाला घर पर कैसे बनाते हैं, घर पर पाव भाजी मसाला बनाने की विधि, पाव भाजी मसाला बनाने का तरीका, पाव भाजी मसाला बनाने की विधि



पंजाबी छोले मसाला


• जीरा : 2 बड़ा चम्मच

• सहजीरा : 1 बड़ा चम्मच

• लाल मिर्च : 5

• हल्दी पाउडर : 1 छोटा चम्मच

• साबुत धनिया : 1 बड़ा चम्मच

• काली मिर्च : आधा बड़ा चम्मच

• लौंग और हरी इलायची : 10-10

• सफेद तिल : 1 बड़ा चम्मच

• बड़ी इलायची : 4

• सोंठ : 2

• अमचूर : 1 बड़ा चम्मच

• दालचीनी (1 इंच का टुकड़ा)5

• तेजपत्ता : 2

• चकी फूल : 1

• जायफल : 1 छोटा टुकड़ा

• काला नमक : 1/2 बड़ा चम्मच


विधिः सारे साबुत मसालों को पहले की तरह ही

भूनना है। भुने मसाले जब ठंडे हो जाएं, तो उन्हें

मिक्सी में पीस लें।


 

Kaise Banaye Tarika Vidhi : कैसे बनाए तरीका विधि Published @ 2014 by Ipietoon