2021-03-13

shabanam kari kaise banate hai | shabanam kari kaise banti hai | shabanam kari kaise banaye hindi

 शबनम करी कैसे बनाते हैं या 

 शबनम करी कैसे बनाई जाती है, शबनम करी कैसे बनाएं, शबनम करी कैसे बनाया जाता है, शबनम करी कैसे बनते हैं



सामग्री


हरे मटर के दाने 200 ग्राम

ताजा मशरूम 200 ग्राम

प्याज 150 ग्राम

टमाटर 100 ग्राम

लहसुन 20 ग्राम

मावा/खोवा 50 ग्राम

रिफाइंड तेल100 मिली.

तेजपत्ता 04 नग

लौंग 04 फूल

हल्दी पाउडर 02 ग्राम

पिसा गरम मसाला पाउडर 03 ग्राम

पिसी लाल मिर्च 02 ग्राम

हरा धनिया 10 ग्राम



ऐसे बनाएं


मशरूम के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख

लें। प्याज लहसुन के टुकड़े काटकर आधे

लीटर पानी में डालकर 10-12 मिनट आग

पर पकाकर पेस्ट बनाकर रख लें। मावे को

कद्दूकस करके रखें। हरे धनिया को

बारीक काटकर रखें। एक कड़ाही में तेल

गरम करें और मशरूम को हल्की आंच

पर दो से तीन मिनट फ्राई करके कड़ाही

से निकालकर रख लें। बचे हुए तेल में लौंग

एवं तेजपत्ता डालें तथा आधा मिनट फ्राई

करके प्याज के पेस्ट को डालकर हल्की

आंच पर पकाएं। तेल ऊपर आ जाए तब

पिसे मसाले डालें और पांच मिनट पकाने

के बाद दो कप पानी, मटर, मशरूम, मावा

एवं नमक डालकर तब तक पकाएं, जब

तक पुनः तेल ऊपर न आ जाए। हरा

धनियां डालकर गरमा-गरम परोसें।


2021-03-11

tamatar chat banane ka tarika | tamatar chat kaise banate hai | tamatar chat banane ki vidhi

टमाटर चाट कैसे बनता है  टमाटर चाट बनाने का तरीका विधि बताइए


सामग्री


चार कटे हुए टमाटर

1/2 कप उबला हुआ सफेद मटर

एक उबला हुआ आलू, एक कटी हुई प्याज

एक चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक

तीन से चार बारीक कटी हुई हरी मिर्च

बारीक कटा हुआ हरा धनिया

एक चम्मच नींबू का रस

एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

चम्मच काला नमक, एक चम्मच जीरा पाउडर

1/2 चम्मच गरम मसाला

एक चम्मच स्वादानुसार इमली की चटनी

1/2चम्मच (स्वादानुसार) धनिया चटनी

नमक स्वादानुसार

तीन या चार चम्मच तेल या देसी घी



नोट - टमाटर चाट आप चटनी की मात्रा अपने स्वाद के अनुसार बढ़ा या घटा सकती हैं। इस टमाटर चाट को देसी घी में बनाने से इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है।


ऐसे बनाएं


कड़ाही में तीन बड़ा चम्मच तेल डालकर

गरम करें। इसमे अदरक, हरी मिर्च और

प्याज डालकर प्याज के गुलाबी होने तक

भुनें, अब इसमे टमाटर और 1/2 छोटा

चम्मच नमक मिलाकर पांच मिनट तक धीमी

आंच पर पकाएं। फिर गरम मसाला, कश्मीरी

लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालकर इसे

चलाते हुए दो से तीन मिनट तक मध्यम आंच

पर भुनें। अब आलू मिलाएंगे और दो मिनट

तक भुनें, इसके बाद इसमें उबला मटर, आधा

कप पानी मिलाएंगे और इसे धीमी आंच पर दो

मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें हरी

चटनी, खट्टी मीठी चटनी, हरा धनिया और

स्वादानुसार काला नमक डालकर मिलाएंगे

और फिर गैस बंद कर दें। अब तैयार सामग्री

को कुल्हड़ में या प्लेट में डालें फिर उसके

ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज, मिर्च और हरा

धनिया डालकर गरमागरम परोसें।


masala pasta banane ka tarika | masala pasta kaise banate hai | masala pasta banane ki vidhi

मसाला पास्ता कैसे बनाते हैं या मसाला पास्ता बनाने की तरीका विधि


मसाला पास्ता


कुकिग टाइम : 30 मिनट

कितने लोगों के लिए : 2


सामग्री


पास्ता के लिए 

● पास्ता- 1 कप

● पानी-उबालने के लिए

● नमक : 1/2 चम्मच


अन्य सामग्री

● तेल-1 चम्मच 

● बटर-1 चम्मच

● बारीक कटा लहसुन- 1 चम्मच

● बारीक कटा अदरक-1 चम्मच

● बारीक कटा प्याज - 1/2

● टमाटर प्यूरी - 1 कप

●हल्दी - 1/4 चम्मच

●कश्मीरी लाल मिर्च- 1/2 चम्मच

●टोमैटो सॉस-2 चम्मच

●गरम मसाला-1/2 चम्मच

●नमक - 1/2 चम्मच

● स्वीटकॉर्न - 2 चम्मच

●बारीक कटी शिमला मिर्च - 1/4 कप

●बारीक कटा गाजर-1/4 कप

●मटर-2 चम्मच 

● ब्रोकली-5 कलियां

● पानी-3 चम्मच


विधि


पास्ता को उबालकर पानी से

निकालकर रख लें। पैन में तेल

और बटर गर्म करें और उसमें

अदरक-लहसुन को कुछ

देर फ्राई करें। पैन में प्याज

डालें और सुनहरा होने तक

भूने। टोमैटो प्यूरी डालकर

प्यूरी के गाढ़ा होने तक

पकाएं। अब पैन में हल्दी,

लाल मिर्च पाउडर, गरम

मसाला और नमक डालें।

मसालों को अच्छी तरह से भूनें।

अब पैन में कॉर्न, शिमला मिर्च, गाजर,

मटर और ब्रोकली डालकर कुछ देर तक

पकाएं। तीन चम्मच पानी डालकर मिलाएं। पैन को ढककर सब्जियों को धीमी आंच

पर पांच मिनट तक पकाएं। टोमैटो सॉस डालकर मिलाएं। अब उबला हुआ पास्ता

डालें और धीमी आंच पर अच्छी तरह से मिलाते हुए पकाएं। गैस ऑफ करें और

गर्मागर्म सर्व करें।


Pachrangi Pulao banane ka tarika | panchrangi Pulao kaise banta hai | Pachrangi Pulao banane ki vidhi


 पंचरंगी पुलाव की विधि |  पंचरंगी पुलाव बनाते हैं |   पंचरंगी पुलाव बनाने का तरीका




सामग्री


500 ग्राम - बासमती चावल

100 ग्राम - गाजर

50 ग्राम - फ्रेंच बीस

50 ग्राम - हरी मटर

50 ग्राम - ताजा पनीर

20-25 - साबुत काजू

50 ग्राम - प्याज

25 ग्राम - देसी घी/मक्खन

50 मिली - रिफाइंड तेल

10 पीस - तेज पत्ता

1 चुटकी पिसा - गरम मसाला

दूध - आधा कप

4 नग - लौंग


4नग - बड़ी इलायची

4 नग - छोटी इलायची

नमक - स्वादानुसार


ऐसे बनाएं 


चावल को साफ पानी से धोकर एक घंटे भिगोकर रखें। गाजर, बीस और पनीर के छोटे छोटे टुकड़े काटकर रख ले। प्याज के स्लाइस काटकर रखें। एक सॉसपैन में डेढ़ लीटर पानी गरम करे। पानी गरम हो जाने के बाद उसमें चावल डालकर पकाएं। चावल आधा पक जाने के बाद उसका पानी छान लें। उसके बाद एक छोटी कड़ाही में तेल

गर्म करें, फिर उसमें प्याज और साबुत मसाले को अच्छी तरह से भून लें। उसके बाद एक मोटी

पतीली में देसी घी डालें, फिर तेज पते को फैलाएं और उबली सब्जी को डालें। सब्जी के ऊपर

चावल को डालें और नमक, पनीर, काजू डालें। अब चावल के ऊपर दूध अच्छे से डालें और उसके ऊपर फ्राई प्याज को

मसालों सहित डालकर ढक्कन से बंद कर रख दें। दस मिनट हल्की आंच पर पकाकर गरम-गरम परोसें।


2021-03-02

dry fruits banana smudi banane ka tarika | dry fruits banana smudi kaise banta hai | dry fruits banana smudi banane ki vidhi

 ड्राईफ्रूट बनाना स्मूदी


स्मूदी बनाने की विधि | स्मूदी कैसे बनाते हैं | स्मूदी बनाने का तरीका








Smudi-banane-ki-vidhi


स्मूदी रेसिपी इन हिंदी, smudi recipe in hindi




स्मूदी कैसे बनाएं बनाये तरीका विधि


सामग्री


8-10 खजूर

10-12 बादाम

2 बड़े चम्मच किशमिश

8-10 काजू

8-10 पिस्ता

2 पके हुए केले

1 कप गरम पानी

2.5 कप दूध

2 टीस्पून चॉकलेट पाउडर


ऐसे बनाएं


पैन में एक कप पानी डालकर गरम कर लें।

इसके बाद पानी को आंच से उतार लें और इसमें

सारे ड्राईफ्रूट्स डालकर 10-12 मिनट के लिए

शाप भिगोकर रख दें। एक बाउल में गरम पानी से

ड्राईफ्रूट्स निकालकर अलग रख लें। इसके बाद

ब्लेंडर जार में ड्राईफ्रूट्स के साथ बाकी सारी

सामग्री डालकर अच्छी तरह पीस लें। बच्चों के लिए

टेस्टी ड्राईफ्रूट्स बनाना स्मूदी तैयार है। आप चाहें

तो क्रश्ड ड्राईफ्रूट्स ऊपर से भी डाल सकती हैं।


nariyal meetha samosa banane ka tarika | nariyal meetha samosa kaise banta hai | nariyal meetha samosa banane ki vidhi


 नारियल का मीठा समोसा की विधि | नारियल का मीठा समोसा kaise बनाते हैं |   नारियल का मीठा समोसा बनाने का तरीका



सामग्री

मैदा- एक कप

सूजी- एक बड़ा चम्मच

घी- एक बड़ा चम्मच

बेकिंग सोडा- चुटकी भर

चीनी- एक बड़ा चम्मच

नमक- चुटकी भर

पानी- आवश्यकतानुसार


भरने के लिए


ताजा सूखा नारियल- आधा कप

खोया- आधा कप

सूखे मेवे- आधा कप (काजू, बादाम और पिस्ता)

इलाइची पाउडर- एक छोटा चम्मच

तेल - तीन कप

गुलाबजल- दो छोटे चम्मच


ऐसे बनाएं


एक गहरे बर्तन में मैदा, सोड़ा, सूजी, नमक और

चीनी को अच्छे से मिला लें, फिर पानी की मदद

से मुलायम गुंथ लें। अब इसे सूती कपड़े से 30

मिनट के लिए ढक दें। समोसे के मसाले के लिए

एक पेन में नारियल, चीनी, खोया और सभी सूखे

मेवों को घी में भुन लें। जब यह हल्के भूरे रंग

का हो जाए, जो इसमें इलाइची पाउडर और

गुलाबजल डालकर अलग से रख दें।

अब गुंथा हुआ मैदा लें और उसकी छोटी-छोटी

गोलियां बनाएं। अब बेलन की मदद से थोड़ी मोटी

पूरी बनाएं। अब इसके बीच में दो छोटे चम्मच

समोसे का मसाला डालें और एक तरफ से बंद

कर लें और ऊंगलियों की मदद से इसके

किनारों को बंदकर लें। अब चम्मच की मदद से

समोसे के कोनों पर डिजाइन बनाएं तथा बाकि

बचे हिस्से को काट लें। अब कड़ाही में तेल गर्म

करें और दोनों ओर से भूरे होने तक हल्की आंच

पर पकाएं। इन समोसों को सूखे नारियल से

सजाएं और परोसें।


mohan puri sevai banane ka tarika | mohan puri sevai kaise banta hai | mohan puri sevai banane ki vidhi

मोहनपुरी सेवई की विधि |  मोहनपुरी सेवई बनाते हैं |   मोहनपुरी सेवई बनाने का तरीका



सामग्री


500 ग्राम सेवईं

800 ग्राम चीनी

230 ग्राम खोया

230 ग्राम देसी घी

300 मिली पानी

100 ग्राम नारियल बूरा

100 ग्राम बादाम

100 ग्राम काजू

100 ग्राम किशमिश

100 ग्राम दालचीनी

4/5 नग हरी इलायची

आवश्यकतानुसार नारंगी रंग


ऐसे बनाएं


सबसे पहले गैस पर एक पैन में पानी

उबालने के लिए रख दें। पानी उबलने

पर गैस बंद करके एक कपड़े में

सेवईं को बांधकर उबलते पानी में

डिप करें। करीब 4 मिनट बाद कपड़े

को खोलकर एक बड़े बर्तन (प्लेट)

में रख दें। याद रहे कि प्लेट को

गीला करके ही उसमें सेवईं डालें।

चाशनी बनाने के लिए एक कड़ाही में

पानी गरम कर लें। जब पानी गरम

हो जाए, तो उसमें चीनी डाल दें। जब

चाशनी बनने लगे, तो उसमें सारे मेवे

डाल दें। चाशनी बनने पर आंच को

बिल्कुल ही धीमा करने के बाद

उसमें सेवईं डालकर धीमे-धीमे चलाएं

और उसी वक्त उसमें खोया मैस

करके मिला दें (खोए को घी के साथ

हल्का गरम करने के बाद ही मैश

करके मिलाना है)। लीजिए,

मोहनपुरी सेवईं तैयार है।


 

Kaise Banaye Tarika Vidhi : कैसे बनाए तरीका विधि Published @ 2014 by Ipietoon