2021-02-10

kele ki tikiya kaise banate hain | kele ki tikki kaise banate hain| kele ki tikiya banane ki vidhi


कच्चे केले की टिकिया कैसे बनाते है या कच्चे केले की टिकिया बनाने की तरीका विधि


मटर और केल की टिकिया


सामग्री


दो कप ताजी मटर

दो सौ ग्राम छिले हुए कच्चे केले

एक कप कदू का आटा

दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर

तीन छोटे चम्मच धनिया

नमक स्वादानुसार

एक बड़ी इलायची कुटी हुई

तीन हरी मिर्च बारीक कटी हुई

दो बड़े चम्मच देसी घी

तीन छोटे चम्मच नींबू का रस


ऐसे बनाएं


सबसे पहले केलों को

भाप में पका लें। इसमें

कद्दू का आटा, साबुत

धनिया, इलायची, लाल

मिर्च, मटर, नमक, नींबू

का रस, हरी मिर्च और

हरा धनिया डालकर

अच्छी तरह मिला लें।

अब इस मिश्रण को दो

हिस्सों में बांटकर

छोटी-छोटी टिकिया

जैसी बनाकर कद्दू के

आटे में लपेट लें और

घी में कम आंच पर

सेंकें। उसके बाद हरी

चटनी के साथ परोसें।


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 

Kaise Banaye Tarika Vidhi : कैसे बनाए तरीका विधि Published @ 2014 by Ipietoon